- ‘सौहार्द्र और समय प्रबंधन व्यवसाय के आवश्यक तत्व‘
रांची। ‘सौहार्द्र और समय प्रबंधन व्यवसाय के आवश्यक तत्व हैं। एक सफल व्यवसायी में इन गुणों का होना अत्यंत आवश्यक है।’ ये बातें इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन, टेक्सास (अमेरिका) के कार्यकारी निदेशक जगदीप अहलूवालिया ने कही। वे 6 दिसंबर को सरला बिरला विश्वविद्यालय में ‘भारतीय निवेशकों के लिए ह्यूस्टन पोर्ट क्षेत्र बेहतर गंतव्य’ विषय पर आयोजित एक्सपर्ट टॉक के अवसर पर उपस्थित श्रोताओं को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने वैश्विक परिदृश्य में अपने व्यावसायिक अनुभवों को साझा किया। एसबीए लैंडिंग प्रोग्राम, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन एवं इंडस्ट्रियल और आंत्रप्रेन्योर इकोसिस्टम पर उन्होंने सारगर्भित बातें कहीं।
व्यवसाय के मामले में मौजूदा अहम सेक्टरों एनर्जी और पेट्रोकेमिकल, हेल्थकेयर और लाइफ़साइंसेज, एयरोस्पेस एंड टेक्नोलॉजी, रिसर्च एंड इनोवेशन इत्यादि पर भी उन्होंने अपने संबोधन में प्रकाश डाला।
ह्यूस्टन में उपलब्ध प्रचुर प्राकृतिक संपदाओं, सुगम तकनीक एवं उन्नत मेडिकल तथा शोध सुविधाओं के साथ ही उन्होंने क्षेत्र में टैक्स बेनिफिट और कॉस्ट एडवांटेज पर अपना वक्तव्य दिया।
इस अवसर पर झारखंड चैंबर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष राम बांगड़, संयुक्त सचिव नवजोत अलंग एवं रोहित पोद्दार और कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल के अलावा झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव शिवम सिंह भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में व्यावसायिक जगत से जुड़ी हस्तियों ने श्री अहलूवालिया से झारखंड में मौजूद विपुल निवेश संभावनाओं पर भी चर्चा की।
सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक और कुलपति प्रो सी जगनाथन ने एक्सपर्ट टॉक में जगदीप अहलूवालिया के शामिल होने पर उनका आभार व्यक्त किया।
एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


