नियुक्ति के बाद भी नौ वर्षों से नहीं मिला रहा है वेतन

झारखंड
Spread the love

  • जनता दरबार में डीसी ने सुनी आमजनों की समस्याएं

पलामू। उपायुक्त समीरा एस ने समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित जनता दरबार में आये लोगों की समस्याएं बुधवार को सुनीं। इसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने आवेदन देकर डीसी को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। डीसी ने एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनते हुए आश्वासन दिया कि सभी मामलों पर 15 दिनों के भीतर उचित कार्रवाई की जाएगी।

जनता दरबार में तरहसी के ग्राम चैता से आये संतोष कुमार पासवान ने बताया कि उनके पिता के देहांत के बाद 2015 में अनुकंपा के आधार पर उनकी नियुक्ति की गयी थी। नियुक्ति के समय उनकी जन्मतिथि 10 अप्रैल, 1995 अंकित है जो सही भी है। हालांकि कार्यालय द्वारा उनका जन्मतिथि 11 फरवरी, 1992 कर दी गई जो कि गलत है। जन्मतिथि में अंतर होने के कारण 2016 से लेकर अबतक मेरा वेतन बंद है। उन्होंने डीसी से वेतन बहाल करने का अनुरोध किया।

जनता दरबार में मुख्यरूप से ज़मीन अतिक्रमण, जमीन अधिग्रहण, राशन कार्ड से जुड़े मामले, दाखिल-खारिज़ नहीं होने, ज़मीन कब्ज़ा करने, ट्रांसफर से जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए समस्याओं का समाधान त्वरित गति से करने के निर्देश दिये।

जनता दरबार में विश्रामपुर अंचल से जुड़े लगातार शिकायतों पर उपायुक्त ने संज्ञान लि‍या। अंचल कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की अलग से समीक्षा करने का निर्णय लिया। आगामी 18 दिसंबर को विश्रामपुर अंचल से जुड़े वैसे आवेदन जो जनता दरबार मे आये थे जिनका निष्पादन नहीं हो पाया है। उन सभी मामलों का समीक्षा की जायेगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK