रांची। बीआईटी क्रिकेट लीग-2025 का पहला चैंपियन टीम डिवाइन स्ट्राइकर्स बनी। फ़ाइनल मुकाबले में उसने अवेंजर वारीरियर्स को पराजित किया। मैच बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक मैदान में खेला गया।
मुकाबले में अवेंजर के कप्तान डॉ रजनीश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। डिवाइन के कप्तान डॉ श्रीधर पटनायक को जल्द आउट कर मैच को अपने पाले कर लिया था। अविषेक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए डिवाइन स्ट्राइकर्स को 118 रन में रोक दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अवेंजर के सलामी बल्लेबाज अविषेक और रजनीश ने धमाकेदार शुरुआत की। अचानक अविजित और अजय कपरदार के आक्रमक गेंदबाजी ने अवेंजर के 3 खिलाड़ी को चलता कर दिया।
अंतिम जोड़ी मयंक परासर और नीतीश कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी से मैच वापसी का प्रयास किया पर टीम को हार से रोक नही सके।
फाइनल मुकाबले में सम्मानित अतिथि डॉ राकेश चंद्र झा, डॉ सतीश कुमार, डॉ अविजित मुस्तफी, डॉ डीके मल्लिक, डॉ नरेंद्र यादव उपस्थित थे। मैन ऑफ द मैच डिवाइन के अजय कपरदार को प्रदान किया गया।
पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार शुभम, बेस्ट बॉलर अजय कपरदार को, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार डॉ अविषेक कश्यप को प्रदान किया गया।
पूरे आयोजन को संपन्न कराने में विशेष सहयोग के लिए राम महल को पुरस्कृत किया गया। मौके पर मनोज कुमार गिरी, चिरजीवी, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, आलोक रंजन सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित हुए थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


