- बोर्ड परीक्षा को लेकर जनवरी तक विशेष मॉनिटरिंग के दिए निर्देश
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित स्वयं गंभीरता के जुट गई हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि अभी से जनवरी 2026 तक सभी विद्यालयों में युद्धस्तर पर कार्य किया जाए। डीसी ने साफ कहा है कि शत प्रतिशत उत्तीर्णता जिला प्रशासन का लक्ष्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसी क्रम में उपायुक्त ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो और जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां के साथ लगभग 10 उच्च एवं प्लस टू विद्यालयों की ऑडियो-वीडियो मॉनिटरिंग की। इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापकों से सीधे बातचीत की। कक्षाओं में बच्चों की पढ़ाई और शिक्षकों की उपस्थिति की स्थिति की समीक्षा की।
मॉनिटरिंग के दौरान सिसई प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कार्तिक छारदा, पालकोट प्रखंड के उच्च विद्यालय झीकिरमा और घाघरा प्रखंड के उच्च विद्यालय ईचा की परीक्षा तैयारी और समग्र शैक्षणिक व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। इस पर उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए संबंधित विद्यालयों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया।
सिसई के संत तुलसीदास विद्यालय और प्लस टू उच्च विद्यालय बिशुनपुर की स्थिति वीडियो अनुश्रवण के दौरान संतोषप्रद पाई गई, जिसे डीसी ने और बेहतर करने के सुझाव दिए। उपायुक्त ने डीईओ डीएसई और जिला कोर टीम के सभी सदस्यों को निर्देश दिया है कि वे नियमित रूप से वीडियो कॉल द्वारा स्कूलों की अनुश्रवण प्रक्रिया जारी रखें।
इसके साथ ही जिले एवं प्रखंड के सभी वरीय पदाधिकारियों को विद्यालयों के साथ टैगिंग करते हुए बोर्ड परीक्षा तैयारियों की सतत समीक्षा, बच्चों की उपस्थिति, अध्ययन, अभिभावक संपर्क और काउंसलिंग गतिविधियों को मजबूत करने को कहा गया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


