विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को नये समाहरणालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 60 से अधिक फरियादियों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं को सीधे उपायुक्त के समक्ष रखा।
रंका प्रखंड अंतर्गत ग्राम तमगेकला से आई विगनी देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बताया कि उनके गांव के दो व्यक्तियों द्वारा गलत तरीके से योजना का लाभ लिया गया है। राशि की निकासी भी कर ली गई है। इस संबंध में पूर्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उपायुक्त ने मामले की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
चिनियां प्रखंड के ग्राम चपकली से आए खुर्शीद आलम ने बताया कि उनकी पत्नी की मृत्यु पिछले माह बिजली करंट से हो गई थी, जिसकी पुष्टि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के माध्यम से हुई है। इसके बावजूद मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है।
रमना प्रखंड के ग्राम कबिसा से आए सुजीत कुमार ने अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र में पिता के नाम में त्रुटि की समस्या रखी। इसपर उपायुक्त ने राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कबिसा के प्राचार्य को मामले का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मेराल प्रखंड के ग्राम करकोमा से आए ग्रामीणों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा निर्मित जलमीनार में गंभीर अनियमितता की शिकायत की। ग्रामीणों ने निर्माण गुणवत्ता, क्षमता में कमी एवं सोलर प्लेट अधूरी लगाए जाने की बात कही। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को इसकी जांच कर दोषी संवेदक पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


