सीएमपीडीआई अंतर-क्षेत्रीय संस्थान वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के खेल मैदान में तीन दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय संस्थान वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/ईएस) राजीव कुमार सिन्हा एवं अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के विशेष कार्यभार अधिकारी (ओएसडी) चौधरी शिवराज सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सर्विस प्रदान कर टूर्नामेंट का उद्घाटन 4 दिसंबर को किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने टीम वर्क, अनुशासन और फिजिकल फिटनेस को बढ़ावा देने में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला। सभी प्रतिभागियों को ईमानदारी और उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना और निष्पक्ष खेल को बनाए रखने की शपथ भी ली।

उद्घाटन सत्र में पहला मुकाबला क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर बनाम क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के बीच हुआ। इसमें क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची ने क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर को पराजित किया। दूसरे मैच में क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल ने क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली को हराया।

तीसरा मैच मुख्यालय-रांची बनाम क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद के बीच खेला गया। इसमें मुख्यालय-रांची की टीम ने क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद को पराजित किया। चौथे मैच में क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर ने क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर को हराया।

इस तीन दिवसीय मैच में मेजबान टीम सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-रांची सहित सभी क्षेत्रीय संस्थान की टीमें शामिल हैं। इसका उद्देश्य संगठन के भीतर एकता, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की संस्कृति को मजबूत करना है।  

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK