विश्वजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा)। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य किया गया है। साथ ही, कोहरे को लेकर अलर्ट किया है।
बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन रक्षक उपाय हैं। थोड़ी सी लापरवाही गंभीर दुर्घटना और जान-माल के नुकसान का कारण बन सकती है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी व जुर्माना लगाया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि इन दिनों क्षेत्र में घना कोहरा पड़ने लगा है। इससे सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो जा रही है। ऐसे में वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
श्री सिंह ने सभी वाहन चालकों से अपील की कि कोहरे के दौरान वाहन को धीमी गति से चलाएं। सुरक्षित दूरी बनाए रखें। अनावश्यक ओवरटेकिंग से बचें। समय-समय पर हॉर्न का प्रयोग करते रहें। इंडिकेटर, हेडलाइट और फॉग लाइट का सही ढंग से उपयोग करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


