आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। एक जनवरी से बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए ठप किया जाएगा। यह निर्णय लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन की 25 दिसंबर, 2025 को हुई बैठक में लिया गया। सभी ट्रक मालिकों की सहमति से एसोसिएशन के सह संरक्षक पद पर वरिष्ठ इंटक नेता एवं समाजसेवी हाजी शकील अंसारी एवं डॉ लाल अजय नाथ शाहदेव का चुनाव किया गया।
ट्रक मालिकों ने संरक्षक धीरज साहू को बताया कि कुछ अवांछित तत्व एक गुट बनाकर लगातार एसोसिएशन के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। पिछले 23 दिसंबर को एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह पर जानलेवा हमला भी किया गया। आए दिन इन अवांछित तत्वों के द्वारा एसोसिएशन के पदधारियों को धमकी दी जा रही है। ट्रक व्यवसाय को यह सुचारु रूप से चलने नहीं दे रहे हैं।
सभी ट्रक मालिकों ने एक स्वर से कहा कि हिंडाल्को कंपनी के कर्मचारी राकेश शर्मा उर्फ गोपू द्वारा लगातार ट्रक मालिकों का शोषण किया जा रहा है। ट्रक मालिकों से नंबर लगाने, ट्रांसफर व अन्य मुद्दों पर वसूली की जा रही है। ट्रक मालिकों को झूठे केसों में फंसाया जा रहा है।
सभी ट्रक मालिकों ने सैकड़ों की संख्या में हस्ताक्षर करके कंपनी को मांग पत्र सौँपा है। इसमें राकेश शर्मा का तबादला लोहरदगा, गुमला, लातेहार जिले से कहीं अन्य जगह करने की मांग की है।
ट्रक मालिकों ने कहा कि तबादला नहीं होने की स्थिति में 1 जनवरी से सभी ट्रकों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दिया जाएगा। बैठक में धीरज प्रसाद साहू ने कहा की ट्रक मालिकों की मांग जायज है। पिछले लगभग 5-6 वर्षों से राकेश शर्मा को हटाने की मांग की जा रही है, लेकिन कंपनी अपनी हठधर्मिता पर अडी हुई है।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि निश्चित जायसवाल, समाजसेवी उदय गुप्ता, लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सचिव मुद्रिका यादव, सचिव रहमान अंसारी, सचिव रोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभय सिंह, सह सचिव बरज सिंह, सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य संतोष साहू, पिंटू मित्तल, रामाशीष साहनी, सह कोषाध्यक्ष मोहम्मद इरफान, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, मोहम्मद इरशाद, सह सचिव मुन्ना खान, रहमत अंसारी, गुड्डू अंसारी, मोहम्मद बबलू, मुख्तार अंसारी, राजेश विश्वकर्मा, मनोज गुप्ता, तारीक खान मौजूद थे।
जयनाथ यादव, वरिष्ठ पदाधिकारी ओम सिंह, हरिचरण साहू, रामदेव यादव, मोहम्मद गुड्डू, नंदलाल यादव, मोहम्मद मिनहाज, अनुप भारती, राजेश शर्मा, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र प्रजापति, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा, तबरेज खान, जतरू मुंडा, अनिल उरांव, तारकेश्वर महतो, किशोर राम, बाबा उर्फ तिवारी, मनोज साहू, दीपक कुमार, अनूप कुमार, प्रदीप कुमार, महेंद्र प्रसाद, फिरोज अंसारी, फिरोज राही, बबलू कोयला, विनोद उरांव, शंकर उरांव, बुधन यादव, सोनू विश्वकर्मा, सुमित विश्वकर्मा सहित लगभग 400 आँनर उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


