रांची। सीसीएल के मानव संसाधन विकास विभाग ने 21 नवंबर, 2025 से लागू हुई नई श्रम संहिताओं पर दो दिवसीय जागरुकता सत्र का आयोजन कंपनी के गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में किया। यह कार्यक्रम निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र के मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एम. एफ. हक़ ने मुख्य वक्ता पूर्व मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) नई दिल्ली, डॉ. ओंकार शर्मा सहित महाप्रबंधक (आईआर) श्री प्रतुल कुमार, महाप्रबंधक (वेलफेयर) श्री एस. के. ठाकुर, महाप्रबंधक (मैनपावर) श्रीमती काविता गुप्ता तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) डॉ. ओंकार शर्मा थे। वे , श्रम संहिताओं के ड्राफ्ट कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं। डॉ. शर्मा ने सभी चार श्रम संहिताओं के प्रावधानों को सरल, स्पष्ट और सहज भाषा में समझाया।
निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि सीसीएल अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को बदलते श्रम परिदृश्य के अनुसार आवश्यक ज्ञान और कौशल उपलब्ध कराने के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार के जागरुकता एवं क्षमता संवर्धन कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करता रहेगा, ताकि संगठन में और अधिक सक्षम, पारदर्शी तथा सकारात्मक कार्य संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके।
सत्र में 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें जेसीएससी सदस्य, वेलफेयर बोर्ड सदस्य, सेफ्टी बोर्ड सदस्य तथा सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के एरिया कंसल्टेटिव कमेटी के ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


