मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

झारखंड खेल
Spread the love

गुमला। मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को तीन समूहों में बांटा गया था। उनके नाम मछलियों के आधार पर किलर व्हेल, व्हाइट शार्क एवं गंगेटिक डॉलफिन रखे गए। सामूहिक प्रतियोगिताओं में गंगेटिक डॉलफिन प्रथम विजेता रहा।

इस खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के साथ-साथ इनडोर एवं आउटडोर खेलों का आयोजन किया गया। एथलेटिक्स अंतर्गत 100 एवं 300 मीटर रेस, शॉट पुट, डिसकस थ्रो और जैव्लिन थ्रो का आयोजन किया गया। इनडोर खेलों में शतरंज, बैडमिंटन और टेबल टेनिस और आउटडोर खेलों में वॉली बॉल, क्रिकेट और कबड्डी का आयोजन किया गया।

एथलेटिक्स के अंतर्गत पुरुष वर्ग में 100 मीटर रेस में अनमोल (प्रथम), शुभम एक्का (द्वितीय) एवं सोनू कुमार (तृतीय) और 300 मीटर रेस में अमलेश कुमार (प्रथम), रोशन कुमार (द्वितीय) एवं विकास टोप्पो (तृतीय) विजेता रहे।

महिला वर्ग में 100 मीटर रेस में क्रमशः निक्की शानिला केरकेट्टा, अनुप्रिया आइन्द एवं श्रिस्टी कुमारी, जबकि 300 मीटर रेस में क्रमशः इप्शिता, निक्की शानिला केरकेट्टा एवं श्रिस्टी कुमारी विजेता रहीं।

शॉट पुट (पुरुष वर्ग) में क्रमशः लकी सोनी, मंजीत कुमार एवं अशोक टोप्पो, तथा महिला वर्ग में आइलीन, प्रिया हेम्ब्रम एवं निक्की शानिला केरकेट्टा विजेता रहीं। डिस्कस थ्रो (पुरुष वर्ग) में क्रमशः अभिषेक टोप्पो, अभिषेक डुंगडुंग एवं शुभम एक्का। महिला वर्ग में प्रिया हेम्ब्रम, निक्की शानिला केरकेट्टा एवं आस्था सिन्हा विजेता रहीं।

जैवलिन थ्रो (पुरुष वर्ग) में क्रमशः लकी सोनी, मंजीत कुमार एवं रोशन कुमार और महिला वर्ग में नेहा कुमारी, आस्था सिन्हा एवं सुप्रिया कुमारी विजेता रहे। टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन (एकल) प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अनन्या (प्रथम) एवं आस्था सिन्हा (द्वितीय) और पुरुष वर्ग में हर्ष तिवारी (प्रथम) एवं प्रसन्न पाण्डेय (द्वितीय) विजेता रहे।

शतरंज प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग में क्रमशः सुभाश्री एवं प्रिंस कच्छप (प्रथम) तथा निकिता एवं अभिषेक महतो (द्वितीय) स्थान पर रहे। टेबल टेनिस डबल्स में पुरुष वर्ग में अमन एवं मंजीत (प्रथम) और साकेत एवं प्रसन्न पाण्डेय (द्वितीय) रहे।

महिला वर्ग में अनन्या एवं तनिषा (प्रथम) और आस्था सिन्हा एवं इप्शिता (द्वितीय) रहीं। बैडमिंटन डबल्स में पुरुष वर्ग में हर्ष कुमार एवं हर्ष प्रभात (प्रथम) तथा मंजीत एवं अभिषेक टोप्पो (द्वितीय) और महिला वर्ग में अनन्या एवं अमीषा (प्रथम) और आइलीन एवं तनिषा (द्वितीय) विजेता रहे।

इसके अतिरिक्त गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए म्यूजिकल चेयर एवं 100 मीटर रेस का आयोजन किया गया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में बसंती देवी (प्रथम), प्रेमलता पाठक (द्वितीय) एवं चन्द्रावती देवी (तृतीय) रहीं, जबकि 100 मीटर रेस में सावित्री देवी (प्रथम), करुणा देवी (द्वितीय) एवं प्रवाखेश देवी (तृतीय) विजेता रहीं I

सम्पूर्ण प्रतियोगिता महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता डॉ. ए.के. सिंह के मार्गदर्शन और सहायक प्राध्यापक एवं खेलकूद प्रभारी, डॉ. मो. अशरफ मलिक के दिशा-निर्देश में हुई। खेलों के सफल संचालन में संस्थान के सभी सहायक प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं और सहयोगी कर्मचारियों का योगदान रहा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK