गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के 90 श्रद्धालु पटना साहिब रवाना

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के 90 श्रद्धालुओं का पहला जत्था श्री गुरु गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए बुधवार को हटिया रेलवे स्टेशन से पटना साहिब के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे का नेतृत्व इंदर मिढ़ा और रमेश पपनेजा कर रहे हैं।

इससे पहले सभी श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में शाम पांच बजे एकत्रित हु। जयकारे लगाते हुए ऑटो द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए। सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिढ़ा, सचिव सुरेश मिड्ढा, हरीश मिड्ढा व मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने सभी श्रद्धालुओं को माला पहनाकर विदाई दी। सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी।

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि यह जत्था पटना साहिब में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर आयोजित प्रभात फेरी, नगर कीर्तन, कवि दरबार और प्रकाश पर्व की रात सजाये जानेवाले रैन सवाई दीवान में शामिल होगा। इस बार रांची से 600  श्रद्धालु पटना साहिब में आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल होंगे।

गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा, इंदर मिड्ढा और रमेश पपनेजा ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना की सेंट्रल कमेटी से बात कर सभी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए व्यवस्था करायी है। श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था भी पटना साहिब के लिए कल रेल मार्ग द्वारा रवाना होगा। तीसरा और अंतिम जत्था शुक्रवार को बस द्वारा रवाना होगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK