गोवा के रेस्टोरेंट में आग लगने से 25 लोगों की मौत

अन्य राज्य देश मुख्य समाचार
Spread the love

गोवा। नॉर्थ गोवा के अरपोरा में स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जताया है। मुआवजा की घोषणा की है। मृतकों की संख्‍या में बढ़ोतरी हो सकती है। सिलेंडर के ब्‍लास्‍ट होने से आग लगने की बात बताई जा रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोवा पुलिस के मुता‍बिक, ‘नॉर्थ गोवा के अरपोरा में रोमियो लेन के पास बिर्च में भीषण आग लग गई। इससे 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 टूरिस्ट, 14 स्टाफ मेंबर और 7 की पहचान अभी नहीं हो पाई है।‘

पुलिस के अनुसार 6 लोग घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की जांच जारी है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरपोरा में आग लगने की दुखद घटना के बारे में मुझसे बात की। मैंने उन्हें ज़मीनी हालात के बारे में बताया। गोवा सरकार इस मुश्किल समय में प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद कर रही है।‘

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि घटना से बहुत दुख हुआ, जिसमें कई कीमती जानें गईं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इस मुश्किल समय में उन्हें हिम्मत मिले। मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

भाजपा विधायक माइकल लोबो ने कहा, “हमें गोवा के बाकी सभी क्लबों का सेफ्टी ऑडिट करना होगा, जो बहुत ज़रूरी है। पर्यटक हमेशा से गोवा को एक बहुत सुरक्षित जगह मानते आए हैं, लेकिन आग लगने की घटना बहुत परेशान करने वाली है। ऐसी घटनाएं आगे नहीं होनी चाहिए। पर्यटक और इन जगहों पर काम करने वाले लोगों की सुरक्षा बहुत ज़रूरी है।‘

डीजीपी आलोक कुमार ने बताया, “अरपोरा स्थित एक रेस्तरां से रात 12.04 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल पुलिस, दमकल विभाग और एम्बुलेंस मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस घटना के कारणों की जांच करेगी। जो भी निष्कर्ष आता है, उसके अनुसार हम आगे की कार्रवाई करेंगे।‘

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK