- प्राप्त 595 आवेदनों में 134 का हुआ मौके पर निष्पादन
विश्वजीत कुमार रंजन
विशुनपुरा (गढ़वा)। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “आपकी योजना-आपकी सरकार – आपके द्वार” के तहत सेवा के अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को विशुनपुरा पंचायत भवन के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी खगेश कुमार, जिला गव्य पदाधिकारी गिरीश कुमार, पंचायत मुखिया प्रमिला देवी, पंचायत समिति सदस्य शांति देवी और विधायक प्रतिनिधि भरदुल चंद्रवंशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उद्घाटन के बाद अधिकारियों ने विभिन्न विभागों के काउंटरों का निरीक्षण किया। व्यवस्था की समीक्षा की। विभिन्न काउंटरों पर आवेदकों की लंबी कतारें लगातार थीं। शिविर में 595 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 134 आवेदनों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया, जबकि 461 आवेदन प्रक्रिया में हैं। इन पर निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई की जाएगी।
शिविर में आय–जाति–निवास प्रमाणपत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम आवास ग्रामीण, बिजली बिल सुधार, मनरेगा, स्वास्थ्य सेवाएं, जन वितरण प्रणाली, पेयजल आपूर्ति, बैंकिंग से जुड़े मामलों पर विशेष रूप से कार्य किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ खगेश कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी ग्रामीण योजना का लाभ लेने के लिए प्रखंड या जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाए। अब हर सुविधा गांव और पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराई जा रही है। किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।
श्री कुमार ने ग्रामीणों से दस्तावेज अद्यतन रखने और ऐसे शिविरों में सक्रियता से भाग लेने की अपील की। साथ ही कहा कि पेंशन, राशन कार्ड, प्रमाणपत्र, आवास योजना, मनरेगा, बिजली और पानी,हर सेवा अब गांव में ही सरलता से मिल रही है। प्रशासन हर नागरिक के साथ खड़ा है और प्रत्येक समस्या का समाधान उनकी पहुँच में है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड नाजिर मुकुल कुमार, राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार, मनरेगा बीपीओ डिंपल गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पुष्कर गुप्ता, ऑपरेटर ऐजाज आलम, अरविंद मेहता, आवास कोऑर्डिनेटर निरंजन मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, इंद्रदेव पाल, रंजय शर्मा, उदेश पाल(छोटू), सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


