रांची। गुजरात के संत शिरोमणि एवं भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त श्री जलाराम बापा और वीर बाई माता की तीन दिवसीय कथा का शुभारम्भ गुजराती पटेल समाज, रांची में भक्तिमय माहौल के बीच हुआ।
लंदन से पधारे प्रसिद्ध कथाकार पीयूषभाई मेहता एवं उनके संगीतमय दल ने भक्ति, भावना और अध्यात्म से ओत-प्रोत कथा प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा के प्रथम दिवस की शुरुआत कलश यात्रा, पूजन एवं आरती से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में गुजराती समाज की महिलाएं और पुरुष सम्मिलित हुए।

पीयूषभाई मेहता, जो अब तक विश्व के 25 से अधिक देशों में कथा श्रवण करा चुके हैं, ने पहले दिन जलाराम बापा के पूर्वजन्म, वीरपुर में जन्म, तथा 226 वर्षों से अनवरत चल रहे अन्नक्षेत्र के विषय में विस्तारपूर्वक वर्णन किया। उन्होंने कहा कि “आज रांची में जलाराम बापा मंदिर स्थापना की मानो शुभ शुरुआत हो गई है।” मंच संचालन भारती ओझा ने किया।
आयोजन को सफल बनाने में चन्द्रकांत भाई रायपत, सन्तु भाई माणेक, छगन भाई पटेल, रामजी भाई पटेल, तुलसी भाई पटेल, विनायक भाई मेहता, कुमार भाई पुजारा, अरविन्द भाई पटेल, आनन्द माणेक, पंकज ठक्कर, राजेश चौहान, राजू भाई दोषी,निलेश चौहान, हेमन्त पटेल, विनोद भाई पटेल, दिलीप भाई वाडेर, अनुराग पटेल, परेश चण्डीभमर, संजय पटेल, चेतन पटेल, गंगास्वरूप जसु बेन पटेल, गंगास्वरूप चंचल बेन पटेल, मंगला बेन राठौर, किरण बेन माणेक, गीता बेन मानसाटा, महिला जलाराम सत्संग मंडल, राँची सहित अनेक समाजसेवियों का विशेष योगदान रहा।
कथा के समापन पर प्रश्नोत्तरी विजेताओं को आकर्षक उपहार, आरती एवं महाप्रसाद मिला। गुजराती समाज ने अधिकाधिक भक्तों से कथा श्रवण का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


