- राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसंबर को, डालसा की तैयारी जोरों पर
रांची। झालसा के निर्देश और न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा-1 के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय, रांची में होना सुनिश्चित हुआ है। लोक अदालत की प्री-काउंसलिंग की बैठकें जारी हैं, जो कि 12 दिसम्बर तक चलेगी।
इसके मद्देनजर गुरुवार को डालसा हॉल में एमएसीटी के जज निशांत कुमार की अध्यक्षता में बीमा कंपनी के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इसमें डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर भी उपस्थित थे।
जज निशांत कुमार ने कहा कि बीमा से संबंधित वादों का लिस्ट तैयार करें। नोटिस का तामिला कराकर या दूरभाष के माध्यम से वादकारियों को सूचित करें, ताकि अधिक-से-अधिक वादों का निस्तारण हो सके और पीड़ित या पीड़िता को लाभ मिल सके।
श्री कुमार ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसंबर को होगी। उक्त लोक अदालत में अधिक-से-अधिक वादों का निस्तारण करना ही हमलोगों का लक्ष्य है। आप अपने क्षेत्र, कार्यालय में पोस्टर-बैनर लगायें। लोगों को जागरूक करें। बीमा से संबंधित लंबित वादों को बेंच के समक्ष रखें।
डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए पूर्व में ही व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारियों, न्यायिक दंडाधिकारियों, पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों, नोडल पुलिस पदाधिकारियों एवं पीएलवी के साथ बैठकें की जा चुकी है। सभी बैंक व बीमा कंपनियों के साथ बैठकों का दौर जारी है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


