रांची। गुरुनानक जयंती 5 नवंबर को मनाई जाएगी। इस अवसर पर 3 नवंबर को गुरुनानक सत्संग शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा के मद्देनज़र शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक (यातायात) के कार्यालय से इस बाबत निर्देश जारी कर दिया गया है।
ये हैं मुख्य निर्देश
3 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा। इस दौरान भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। नो इंट्री का समय पहले की तरह रहेगा।
शाम 3 बजे से रात 12 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन पर भी रोक रहेगी।
रेडियम चौक से शाहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, रतन पीपी होते हुए सुजाता चौक तक शाम 3 बजे से रात 12 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
यहां है प्रतिबंध
दोपहर 2 बजे से शोभा यात्रा समाप्ति तक पिस्का मोड़ से मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर, न्यू मार्केट, किशोरी बाबू चौक, महावीर चौक, शहीद चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मेन रोड से मेट्रो गली से बिरला मैदान तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा।
शाम 5 बजे से शोभा यात्रा समाप्ति तक सुजाता चौक से गुरुनानक पब्लिक स्कूल, पीपी कंपाउंड तक तक सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी।
वैकल्पिक मार्ग और अपील
शोभा यात्रा के दौरान लोग सुजाता चौक से मेन रोड जाने वाले वाहन रतन पीपी से दाये ओर मुड़कर कर्बला चौक होते हुए जा सकते हैं।
शोभा यात्रा के दौरान 2 बजे से बिरसा मैदान, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर रोड, न्यू मार्केट चौक, किशोरी यादव चौक, महावीर चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक, वूल हाउस कटिंग, ऊर्दू लाइब्रेरी कटिंग, रतन पीपी चौक, सुजाता चौक रूट में आवागमन के लिए कम से कम उपयोग करें।
शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे अपने वाहनों की पार्किंग रामविलास पेट्रोल पंप के बगल में स्थित सुरजीत मोटर (पंजाबी) परिसर एवं शारदा नंद बाल मंदिर स्कूल परिसर में कर सकते हैं।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


