Ranchi; राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन

झारखंड
Spread the love

विजेताओं को प्रदान किए गए प्रमाण पत्र

रांची। शुक्रवार को राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस तथा झारखण्ड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पिछले तीन दिनों से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का समापन किया गया।

समापन कार्यक्रम महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन कोषांग, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी तथा महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के द्वारा कराया गया।

स्वागत के बाद बिरसा मुंडा की तस्वीर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो ने माल्यार्पण किया। उपस्थित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि देकर भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया। खुशबू लिंडा और शैली बड़ा ने बिरसा मुंडा और झारखण्ड से संबंधित गीत गाए।

प्रभारी प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज जब हम धरती आबा की 150 वीं जयंती मना रहे हैं, तो उनके आदर्शों को अपनाने के बारे में सोचें। भगवान बिरसा मुंडा न केवल झारखण्ड के लिए बल्कि पूरे देश के लिए भगवान के रूप में हैं।

कार्यक्रम में आगे सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संचालन आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन कोषांग की समन्वयक स्मिता किरण टोप्पो ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी रीता और डॉ मनीष चंद्र टुडू , एनसीसी की एएनओ लेफ्टिनेंट भावना कुमारी के अतिरिक्त डॉ दीपक, डॉ छाया रानी, डॉ पारुल, डॉ नीला, डॉ अहिल्या, डॉ भुवनेश्वर, डॉ ज्योति, डॉ रुचिका, डॉ माधुरी, डॉ सुषमा, डॉ लवलीन, डॉ सुरेश, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK