- बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत जारी की गई निषेधाज्ञा
रांची। झारखंड की राजधानी रांची जिले के बेड़ो अंचल अंतर्गत मौजा बेड़ो में महादानी मैदान की 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गयी है। सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निषेधाज्ञा जारी की गई है। निषेधाज्ञा 8 नवंबर, 2025 से अगले आदेश तक प्रभावी है।
इस बाबत जारी आदेश में कहा गया है कि बेड़ो थाना प्रभारी ने सूचित किया है कि 9 नवंबर को पड़हा समिति और आदिवासी समुदाय के धार्मिक संगठनों के हजारों लोग हरवे हथियार के साथ उपस्थित होंगे। उनके द्वारा बिना प्रशासनिक मंजूरी या ग्राम सभा की स्वीकृति के बगैर 1.05 एकड़ जमीन की घेराबंदी किए जाने की सूचना है।
उक्त जमीन का एक बड़ा भाग महादानी मैदान में पड़ता है, जहां हर तरह के राजनीतिक, समाजिक, धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। उपरोक्त जमीन पर घेराबंदी का काम किए जाने से विधि-व्यवस्था और शांति भंग होने की आशंका है।
इसका पालन करना होगा
उपरोक्त जमीन पर पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर)।
किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे बंदूक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर उपरोक्त जमीन पर या इसके आसपास निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर)।
किसी प्रकार का हरवे हथियार जैसे-लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर उपरोक्त जमीन पर या इसके आसपास निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोडकर)।
किसी प्रकार धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा का आयोजन करना।
किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोडकर)।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


