रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कांके थाना क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त

अपराध झारखंड
Spread the love

21 लाख के ब्राउन शुगर के साथ 10 तस्कर गिरफ्तार

बरामद ब्राउन शुगर और गांजा का मूल्य 21.50 लाख

रांची। रविवार-सोमवार की रात रांची पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कांके रोड पर गांधीनगर सीसीएल कॉलोनी से सटे श्यामनगर के बाद कांके थाना क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त किया है।

दरअसल, एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम को मादक पदार्थों की तस्करी और अड्डेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक छापेमारी अभियान के तहत सफलता मिली है।

एसएसपी राकेश रंजन को 23-24 नवंबर की रात में मिली गुप्त सूचना के आधार पर कांके और बरियातु थाना क्षेत्रों में संगठित ड्रग्स गिरोह के अड्डों पर एक साथ छापेमारी की गई। इसमें कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।

एसएसपी ने ग्रामीण और सिटी एसपी के नेतृत्व में अलग-अलग छापेमारी दल का गठन किया गया था। टीम ने पहली कार्रवाई कांके थाना क्षेत्र के प्रेमनगर के पास मैदान में छापेमारी के दौरान चार व्यक्तियों अमित कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टू, मुकेश कुमार यादव मुन्ना यादव और चिकू यादव को पकड़ा।

इनके पास से लगभग 50 ग्राम ब्राउन शुगर, एक किलोग्राम गांजा, मोबाइल फोन, पैकिंग मटेरियल और दो ऑटो तथा एक स्कूटी बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर दूसरी कार्रवाई कोंगे जयपुर गांव में सैयद समीर के घर पर छापेमारी की गई। यहां से 105 ग्राम ब्राउन शुगर, 1.6 किलोग्राम गांजा और 1. 81 लाख रुपया और पैकिंग मटेरियल, लाइटर, एल्युमिनियम फॉयल और डिजिटल वजन मशीन बरामद की गई। इस दौरान सैयद समीर और उसकी पत्नी बेबी परवीन को भी गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि, बेबी परवीन का 2013 में सुखदेवनगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक इतिहास रहा है। इसके बाद तीसरी कार्रवाई कांके थाना क्षेत्र के गांधीनगर में हुई, यहां सैयद समीर और बेबी परवीन से पूछताछ के आधार पर ओमनगर, गांधीनगर निवासी दीपक कुमार के घर पर छापेमारी की गई।

यहां से 50 ग्राम ब्राउन शुगर, 60 हजार रुपया नकद, मोबाइल फोन, डिजिटल वेट मशीन और पैकिंग मटेरियल बरामद हुए।

दीपक कुमार से पूछताछ में खुलासा हुआ कि पटना (बिहार) के बिहटा थाना क्षेत्र का रहने वाला राजू कुमार प्रतिबंधित सामग्री पटना से रांची लाकर गोंदा और कांके थाना क्षेत्रों में बिक्री करता था।

कांके थाना क्षेत्र से कुल आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जो इस संगठित गिरोह का संचालन कर रहे थे। बरामद ब्राउन शुगर और गांजा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 21.50 लाख रुपया बताया गया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *