रांची। झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर नगर निगम ने शुक्रवार को जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम, धुर्वा के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
अभियान के दौरान स्टेडियम के सभी संपर्क मार्गों और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया गया। यहां बनी अवैध दुकानें, झोपड़ियां, अस्थायी ढांचे हटाए गए। सड़क किनारे लगे ठेले, फूड स्टॉल और काउंटर भी जब्त किए गए।
जानकारी के अनुसार नगर निगम की टीम ने कुल नौ अस्थायी दुकानों को हटाकर पूरे रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि स्टेडियम आने-जाने वालों और आम लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो और ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे।
साथ ही चेतावनी दी गई कि आगे से कोई भी दोबारा अतिक्रमण न करे। इसके लिए क्षेत्र में नियमित निगरानी और जरूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी।
अभियान में उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, नगर प्रबंधक, जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम मौजूद रही।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


