रांची। दुखद खबर आई है, पिठोरिया- पतरातु घाटी में ट्रेलर ने स्कूटी सवार दो छात्रों को रौंद डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार दिन के तीन बजे की है।
दोनों छात्र ओरमांझी के माउंट कार्मेल स्कूल में कक्षा नौवीं में पढ़ते थे। इनमें एक छात्र अभिजय रंजन ओरमांझी के कुच्चू गांव निवासी शिक्षा विभाग में कार्यरत कृष्ण कुमार शर्मा का पुत्र था।
वहीं दूसरा छात्र आदित्य कुमार बूटी गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को माउंट कार्मेल स्कूल में परीक्षा समाप्त होने पर दोनों छात्र घर चले गए थे।
दोपहर दो बजे दोनों घर से यह कहकर निकले कि वे ट्यूशन पढ़ने जा रहे हैं। छात्र आदित्य अपने घर से स्कूटी लेकर कुच्चू आया और अपने दोस्त अभिजय को लेकर पिठोरिया के रास्ते पतरातु घाटी घूमने जा रहा था।
दोनों छात्र पिठोरिया थाना से मात्र कुछ दूरी बुचाव घाटी के पास पहुंचे थे कि पतरातु की ओर से रांची की ओर आ रहे ट्रेलर ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर में स्कूटी फंस गई। सूचना मिलने पर पिठोरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों छात्रों को रिम्स भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


