Jharkhand: सीओ प्रमोद कुमार को पत्नी ने घर में किया कैद, वजह जान उड़ जाएंगे होश

अपराध झारखंड
Spread the love

गढ़वा। हैरान कर देने वाली खबर झारखंड के गढ़वा जिले से सामने आई है, जहां मझिआंव अंचल के सीओ प्रमोद कुमार को उनकी पत्नी श्यामा रानी ने घर में कैद कर दिया।

सीओ अपनी प्रेमिका के साथ सरकारी आवास में एक कमरे में थे, तभी उनकी पत्नी वहां पहुंची और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद पत्नी ने गुस्से में सीओ प्रमोद कुमार को घर में बंद कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, सीओ प्रमोद कुमार प्रेमिका के साथ समय बिता रहे थे, तभी इसकी भनक उनकी पत्नी को लग गई। श्यामा रानी ने तुरंत सरकारी आवास पहुंचकर दीवार फांद कर घर में प्रवेश किया और पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद महिला ने सभी दरवाजों को बंद कर सीओ को बाहर निकलने से रोक दिया।

घटना की सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन पत्नी के सामने कोई भी अधिकारी कुछ नहीं कर पाया। हंगामे के बीच सीओ प्रमोद कुमार छत से कूदकर बाहर हंगामा करने लगे।

घटना के दौरान मझिआंव पुलिस ने सीओ की प्रेमिका को हिरासत में लेकर महिला थाना को सुपुर्द कर दिया। श्यामा रानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें पहले से शक था, लेकिन आज पति को रंगे हाथ पकड़ने के बाद उन्होंने कानून का सहारा लेने का निर्णय लिया है।

सीओ के ससुर, जो कि पूर्व सांसद हैं, ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए। प्रमोद कुमार को इस तरह का काम नहीं करना चाहिए था। वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कहा कि मियां-बीवी के बीच विवाद है। उन्होंने कहा कि प्रेमिका को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और अब वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यह मामला पारिवारिक विवाद का है। अभी तक कोई आधिकारिक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी पक्षों को शांत रहने और कानून के दायरे में समाधान निकालने की सलाह दी है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK