आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट, परीक्षा-2026 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण संबंधी बैठक गुरुवार को हुई। इसमें माध्यमिक परीक्षा में शामिल होनेवाले 8119 परीक्षार्थियों और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 5142 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण पर विचार-विमर्श संबंधित सदस्यों के साथ हुई।
बैठक में पेशरार प्रखंड के माध्यमिक वार्षिक परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र निकट प्रखंड किस्को में निर्धारित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।
इसी प्रकार कुडू के चिरी में टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर को परीक्षा केंद्र के रूप में चयन करने का भी निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त एकलव्य आवासीय विद्यालयों में भी संभावित परीक्षा केंद्र की तैयारी की समीक्षा व आवश्यक भौतिक जांच कर लिये जाने का भी निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित मानकों का अनुपालन सभी परीक्षा केंद्रों में किया जाए। किसी भी परीक्षा केंद्र की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त ना रहे, यह पूर्व में ही जांच लें। सभी परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी की व्यवस्था, टॉयलेट की व्यवस्था व पीने के पानी की व्यवस्था परीक्षा के दौरान अवश्य रहे। परीक्षा केंद्र तक आने-जाने में परीक्षार्थियों के सुविधा का ध्यान रखा जाय।
आज की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, संबंधित सदस्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


