फिरायालाल पब्लिक स्कूल ने मनाया रंगारंग वार्षिकोत्सव ‘Root to Wings’

झारखंड
Spread the love

  • नन्हे कलाकारों ने अपनी प्रतिभा और कला कौशल से प्रदर्शित किया

रांची। फिरायालाल पब्लिक स्कूल ने 27वां वार्षिकोत्सव समारोह ‘Root to Wings’ शुक्रवार को मनाया। ये कार्यक्रम बाल वाटिका से कक्षा 5 तक के बच्चों ने गुरु जनों के नेतृत्व में तैयार किया था। इसके माध्यम से नन्हे कलाकारों ने अपनी प्रतिभा और कला कौशल से प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामवीर सिंह, (रीजनल ऑफिसर, सीबीएसई रांची) और विशिष्ट अतिथि हरीश मुंजाल (विद्यालय के संस्थापक) थे। विद्यालय की शिक्षा निदेशिका श्रीमती सुषमा मुंजाल, चेयरमैन ऋतुल मुंजाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के डायरेक्टर और प्राचार्य, विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा, उप प्राचार्या श्रीमती हनीत मुंजाल, शिक्षक, सहायक कर्मचारी और अभिभावक भी उपस्थित थे।

विद्यालय के बैंड ग्रुप ने ड्रम, बैग पाइप इत्यादि वाद्ययंत्रों के साथ अतिथियों का स्वागत किया। चतुर्थ कक्षा की आद्या केसरी ने अतिथियों का स्वागत किया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता हिन्दी नाटक ‘जल है कल है’ में नन्हें अदाकारों ने अपने दमदार अभिनय का प्रदर्शन किया।

प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने “Reimagining Education” विषय पर अपने विचार रखे। बताया कि नयी शिक्षा नीति-2020 का अक्षरशः पालन करने वाला फिरायालाल पब्लिक स्कूल पहला है।

उप-प्राचार्या श्रीमती हनीत मुंजाल ने विद्यालय की वेबसाईट के उन्नत संस्करण के बारे में बताया। समारोह में विद्यालय की नई डिजिटल पहल “Upgraded Website 2.0” का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

कक्षा III, IV एवं V के विद्यार्थियों ने ऊर्जा से भरपूर जुम्‍बा ब्‍लास्‍ट की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों श्रीमती पद्मजा पट्टायट, श्रीमती सुकृति, श्रीमती श्रावणी, श्रीमती शाइनी, श्रीमती दोयेल, श्रीमती सिल्की रोबा, सुनील प्रसाद और बिजय राज वर्मा को सम्‍मानित किया गया।

अंग्रेजी नाटिका “The Price of Pride” के माध्यम से बच्चों ने राजसी वेश भूषा से सुसज्जित होकर ठाठ बाठ के साथ नैतिक सिद्धांत को भी उदाहरण सहित परिभाषित किया। 

कक्षा II के बच्चों ने उमंग और उत्साहपूर्ण “Punjabi Tadka” नृत्य से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय के समन्वयकों ने “Shaping the Future” प्रस्तुति के माध्यम से विद्यालय की उपलब्धियों और योजनाओं को दर्शाया। माता पिता और अभिभावकों के लिए प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया।

वाद्य संगीत प्रस्तुति “Rhythmic Talent” अपने आप में अद्वितीय रहा, जिसमें बच्चों ने अपने अनोखे वाद्ययंत्र से सुमधुर संगीत की प्रस्तुति दी। ये वाद्ययंत्र दैनिक जीवन से जुड़ी हुए वस्तुएं थी – चम्मच, गिलास, बाल्टी, बोटल, थाली, पेंट के खाली डिब्बे, इत्यादि।

कक्षा IV एवं V के बच्चों ने पारंपरिक सांस्कृतिक लावणी नृत्य “Marathi Jalwa”   का शानदार प्रदर्शन कर वार्षिकोत्सव की शाम को और रंगीन बना दिया।

मुख्य अतिथि श्री राम वीर सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन “Words of Wisdom” में शिक्षा, अनुशासन और समग्र विकास के महत्व पर प्रकाश डाला।

समारोह के आकर्षण “Victory of Love” में विद्यार्थियों ने राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के चरित्रों का सूक्ष्म अभिनय करते हुए भक्ति, प्रेम, कर्तव्य और विजय के संदेश को जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम का समापन ग्रैंड फिनाले से हुआ जिसमें नन्हे कलाकारों ने भारत की विश्वविजेता महिला क्रिकेट टीम की सराहना करते हुए अपनी भावनाओं को गीत और नृत्य के माध्यम से उनका यशोगान किया।

कार्यक्रमों की रुपरेखा, क्रियान्वयन कोरियोग्राफी प्रोप्स, सभी विद्यालय के शिक्षकों ने ही किया। इसमें डांस टीचर उत्तम, संगीत शिक्षिका श्रीमती कृष्णा सैमसन, जोसेफ सैमसन एवं आर्ट्स शिक्षिका श्रीमती मुक्ता रानी की महती भूमिका रही। साथ ही प्राइमरी शिक्षिकाओं का योगदान भी इस कार्यक्रम की सफलता में अपनी कहानी खुद बयां कर रहा था।

मंच संचालन अर्श प्रसाद (कक्षा-चतुर्थी), सृष्टि अवस्थी (कक्षा-पंचमी), महद मुजतबा (कक्षा- चतुर्थी) अरमिस सिद्दिकी (कक्षा- पांचवीं) और श्रीमती शाईनी सिंह ने किया। धन्‍यवाद अंजलि कण्डुलना (तृतीय कक्षा की छात्रा) ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *