डोरंडा कॉलेज विजेता और मारवाड़ी कॉलेज उप विजेता रहा

झारखंड
Spread the love

  • रांची यूनिवर्सिटी अंतर महाविद्यालय खो खो टूर्नामेंट

रांची। गोस्सनर कॉलेज में चल रहे रांची यूनिवर्सिटी अंतर महाविद्यालय खो खो टूर्नामेंट में डोरंडा कॉलेज विजेता और मारवाड़ी कॉलेज उप विजेता रहा। तीसरा स्थान बीएन जलाल सिसई को प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि रांची यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ॰ सुदेश कुमार साहू थे।

मुख्य अतिथि ने कहा खेल से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहता है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल का होना बहुत जरूरी है। जहां पढ़ाई मनुष्य को स्थिरता प्रदान करता है, वहीं खेल मनुष्य को स्वस्थ बनाये रखता है।

दो दिवसीय टूर्नामेंट में छह महाविद्यालय की टीम शामिल हुई। इसमें गोस्सनर कॉलेज, संत जेवियर्स कालेज, डोरंडा कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, आरटीसी कॉलेज, बीएन जलाल सिसई कॉलेज शामिल हुए।

फाइनल मुकाबला डोरंडा कॉलेज एवं मारवाड़ी कॉलेज के बीच में हुआ। इसमें  डोरंडा कॉलेज को एक पारी से विजेता घोषित किया गया। मैन ऑफ़ द मैच डोरंडा कालेज के नीरज कुमार एवं मैन ऑफ़ द सीरीज मारवाड़ी कॉलेज के दुर्गा प्रसाद को दिया गया।  

फाइनल मुकाबले को देखने के लिए रांची यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर डॉ॰ राजेश गुप्ता, डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ॰ राजकुमार शर्मा, झारखंड खो खो खो संघ के सदस्य संतोष प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय खो खो टूर्नामेंट के सफल संचालन में गोस्सनर कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज प्रोफेसर ईलानी पूर्ति, बर्सर  प्रोफेसर प्रवीन सुरीन, डॉ॰ ज्योति टोप्पो, प्रोफेसर हेमंत टोप्पो, प्रोफेसर योताम कुल्लु, प्रोफेसर अमरदीप तोपनो, प्रोफेसर विनय हंसदा, प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रजापति, प्रोफेसर जोलन सोय, प्रोफेसर अमित कुजूर सहित सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान था।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK