निरीक्षण में प्रज्ञा केंद्र पहुंचे उपायुक्त, तत्‍काल कोड किया रद्द, जानें वजह

झारखंड
Spread the love

विश्‍वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। उपायुक्त दिनेश यादव ने ”सेवा का अधिकार सप्ताह” का शुभारंभ जिले के चिनियां प्रखंड की बरवाडीह पंचायत में शुक्रवार को किया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के लगाए जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉलों का उपायुक्त ने निरीक्षण किया। अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों को और प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

शिविर में पहुंचे लाभुकों से उपायुक्त ने सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। त्वरित समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के इस प्रयास ने जनता में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार किया है।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त चिनियां प्रखंड की पंचायत भवन स्थित प्रज्ञा केंद्र पहुंचे। वहां शुल्क विवरणी प्रदर्शित नहीं पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। तत्‍काल केंद्र का कोड रद्द करते हुए सीएससी मैनेजर कौशल कुमार एवं मनीष कुमार से स्पष्टीकरण मांगा।

अन्नप्राशन और गोद भराई जैसी मंगल रस्मों का आयोजन भी हर्षोल्लास के साथ किया गया, जो मां और शिशु के स्वास्थ्य, सम्मान और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में उल्लेखनीय कदम है।

जिले के श्री बंशीधर नगर, गढ़वा, मझीआंव, केतार, सगमा, रमना, बिशुनपुरा, रंका सहित सभी प्रखंडों, नगर परिषदों और पंचायतों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। योग्य लाभुकों को मौके पर ही योजना का लाभ भी प्रदान किया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK