मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरिहर क्षेत्र मेला किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये ये दिशा-निर्देश

बिहार देश
Spread the love

सोनपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सारण जिला स्थित सोनपुर में लगनेवाले विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने मेला सह प्रदर्शनी क्षेत्र का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट ग्राम, महिला एवं बाल विकास निगम, जीविका सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगायी प्रदर्शनी का अवलोकन किया.स्टॉलों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न उत्पादों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.इस दौरान निर्माणकर्ताओं एवं विक्रेताओं ने उत्पाद के निर्माण एवं उसकी लोगों तक पहुंच के लिये सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं सहायता के लिये मुख्यमंत्री का आभार जताया.जीविका दीदियों ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत मिल रही राशि से हो रहे फायदों को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुये कहा कि आपने जीविका दीदियों को आगे बढ़ाने के लिये काफी मदद की है.

आपकी बदौलत राज्य की महिलायें आत्मनिर्भर हुयी हैं और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान मिल रहा है. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि का चेक प्रदान किया.निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला परिसर में नागरिक सुविधाओं, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें.उन्होंने कहा कि सोनपुर मेला केवल प्राचीन परंपरा का ही प्रतीक नहीं है,

बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का भी आधार है. हजारों छोटे व्यापारी एवं कारीगर यहां आकर कलात्मक वस्तुएं, सजावटी सामान, पारंपरिक गहने, बर्तन, कपड़े इत्यादि अपने उत्पादों की बिक्री करते हैं.यह मेला स्थानीय उत्पादों को देशभर के बाजार तक पहुंचाने का माध्यम बन चुका है.हमलोग सभी की सुविधाओं का ख्याल रख रहे हैं साथ ही उनकी तरक्की के लिये कार्य कर रहे हैं.

निरीक्षण के दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कौशल किशोर मिश्रा, कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव सह मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन, पटना जिला के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, सारण जिला के जिलाधिकारी अमन समीर, पटना जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के० शर्मा, सारण जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *