- विधायक ने कोकदोरो खेल ग्राउंड को स्टेडियम में विकसित करने की घोषणा की
अफरोज आलम
कांके। कोकदोरो इस्लामपुर के खेल ग्राउंड में ईदुल अंसारी सद्भावना फुटबॉल टूनामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। खिताबी मुकाबले में ब्रांड जंगल ओरमांझी की टीम 2-0 से चैंपियन बनी। ओरमांझी के प्रेम बेदिया ने खेल के 21वें मिनट में पहला गोल व 53वें मिनट में दूसरा गोल कर टीम को जीत दिलाई। टीम की जीत पर ओरमांझी के खिलाड़ी और समर्थकों ने मैदान में जोरदार जश्न मनाया।
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य अइनुल हक अंसारी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संजर खान, अशोक कुमार महतो, राजेश सिन्हा सन्नी, विधायक प्रतिनिधि अर्जन मुंडा, गौरीशंकर महतो, आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक ईदुल अंसारी, संरक्षक मिन्हाज अंसारी, अध्यक्ष हाजी नेयाज अंसारी, उपाध्यक्ष रेयाजुल अंसारी, सचिव अफजल हुसैन, मुखिया उज्ज्वल पहान, ग्राम प्रधान रजनीचन्द्र पहान, रातू प्रखंड अंजुमन कोषाध्यक्ष अजमुल हक, अनीश अख्तर, उमर फारुक और मेराज अहमद आदि थे।
इससे पहले विधायक सुरेश कुमार बैठा ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। फुटबॉल किक मारकर मैच का विधिवत उद्घाटन किया। अपने संबोधन में कहा कि दुनिया भर के विभिन्न लोकप्रिय खेलों में फुटबॉल सबसे उत्साही और उर्जावान खेल है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के उभरते फुटबॉलरों के लिए कोकदोरो खेल ग्राउंड को स्टेडियम के रूप में विकसित करने की घोषणा की।
इसके बाद अतिथियों द्वारा टूर्नामेंट की विजेता टीम ओरमांझी को 2 लाख रुपए और शील्ड, उपविजेता टीम इलेवन स्टार सतकनादू को 1.5 लाख रुपए और शील्ड, तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाले दीपक ब्रदर्स बुढ़मू व चारीहुजीर की टीम को 25-25 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया।
फाइनल मैच से पूर्व कांके फुटबॉल क्लब और टाटीसिलवे फुटबॉल क्लब के बीच बालिकाओं का प्रदर्शनी मैच हुआ। साथ ही, आयोजन समिति की ओर से कांके क्षेत्र में बढ़ती ठंढ के मद्देनजर जरुरतमंदों के बीच करीब 8 सौ कंबल का भी वितरण किया गया।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में खेल प्रभारी सरवर अंसारी, आसिफ राजा, रेफरी शाहीद परवेज, अब्दुल मजीद, छोटू मुंडा, बिरेज उरांव, तनवीर आलम, दिनेश करमाली व संचालक मोहम्मद मंजर की सक्रिय भूमिका रही।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


