पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने 27 नवंबर 2025 को कूच बिहार ट्रॉफी के लिए बिहार U-19 टीम की आधिकारिक घोषणा की। इस सूची में सत्रह खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसकी स्वीकृति ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से सलिल अंकोला ने भी दे दी है। टीम का नेतृत्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ मु. तौफीक करेंगे, जिन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
घोषित टीम में बल्लेबाज़, ऑलराउंडर और तेज़ व स्पिन गेंदबाज़ों का संतुलित मिश्रण शामिल है। टीम में दीपेश गुप्ता, मो. आलम, अनिमेष राज, शार्थक झा, यश प्रताप यादव, सत्यम कुमार, सत्यम राज, मोहित कुमार, रिंकल तिवारी, योगेश्वर कुमार, प्रियंशु कुमार, आर्यन पटेल, प्रितम राज, अमर कुमार, अयुष शंकर और देवांश अशवाल जैसे युवा खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे हैं।
इन खिलाड़ियों का चयन उनकी वर्तमान फ़ॉर्म, संभावनाओं और पिछले प्रतियोगी प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। चयन प्रक्रिया का मूल्यांकन चयनकर्ताओं राकेश कुमार सिन्हा, राजेश रंजन, विशाल कुमार दास और ब्रजेश कुमार राय की समिति ने किया है।
टीम के सहयोगी स्टाफ में केशव कुमार (कोच), राजेश कुमार दुबे (असिस्टेंट कोच), शाहबाज़ आलम खान (फिजियोथेरेपिस्ट) और अभिषेक आनंद (S and C कोच) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, प्रबंधक की नियुक्ति बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


