पटना। बिहार में विधानसभा चुनावी गहमागहमी के बीच सहरसा जिले से बुरी खबर आई है, जहां आरजेडी के नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के 17 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
राजद नेता के बेटे की असामयिक मौत की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मामला जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद वार्ड नंबर 12 के ढाव गांव में आरजेडी नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के 17 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार का शव सुबह के समय घर के पीछे चापाकल और बाथरूम के पास पड़ा मिला।
आनन-फानन में परिजनों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि मृतक इंटरमीडिएट का छात्र था और वह पढ़ाई के साथ अपने पिता सुरेंद्र यादव के राजनीतिक कार्यों में सक्रिय सहयोग करता था।
परिजनों के अनुसार, प्रीतम शनिवार रात घर में ही सोया हुआ था। लेकिन सुबह उसकी मां ने उसके कमरे का दरवाजा खुला देखा। मां ने अंदर जाकर देखा, तो प्रीतम बिस्तर पर नहीं था। जब वे घर के पीछे स्थित बाथरूम और चापाकल की तरफ गईं, तो प्रीतम जमीन पर गिरा हुआ था।
शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और प्रीतम को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


