रांची। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे अभिभावकों को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तगड़ा झटका दिया है।
जैक ने मैट्रिक और इंटर 2026 के परीक्षा शुल्क में भारी बढ़ोतरी कर दी है। जैक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा शुल्क में अधिकतम 340 रुपये और इंटर परीक्षा शुल्क में 290 रुपये तक की वृद्धि की गई है।
बताते चलें कि, पिछले कई वर्षों से परीक्षा शुल्क में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन इस वर्ष बजट बढ़ने के कारण फीस में भी बढ़ोतरी की गई है। जैक के अनुसार, परीक्षा शुल्क में लगभग 25 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।
यहां बता दें कि, राज्य में हर वर्ष लगभग 7.5 लाख छात्र मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होते हैं, जिनमें लगभग 4.25 लाख मैट्रिक के और 3.25 लाख इंटर के विद्यार्थी होते हैं। ऐसे में बढ़ी हुई फीस का सीधा प्रभाव लाखों छात्रों और अभिभावकों पर पड़ेगा।
सभी श्रेणियों में मैट्रिक शुल्क बिना विलंब शुल्क के 240 रुपये और विलंब शुल्क के साथ 340 रुपये बढ़ाया गया है। नियमित लड़कों की फीस 2025 के 740 रुपये से बढ़कर 2026 में 980 रुपये हो गई है।
वहीं लड़कियों की फीस 940 रुपये से बढ़ाकर 1180 रुपये कर दी गई है। प्राइवेट परीक्षार्थियों की फीस भी 940 से बढ़ाकर 1180 रुपये कर दी गई है।
परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी का सबसे अधिक असर स्वतंत्र और प्राइवेट परीक्षार्थियों पर पड़ेगा, जिनकी फीस में सबसे अधिक वृद्धि की गई है।
सभी वर्गों की लड़कियों के लिए समान शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं लड़कों में सामान्य वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की फीस समान रखी गई है।
ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के परीक्षार्थियों के शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


