- उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने किया समाहरणालय भवन का औचक निरीक्षण
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने समाहरणालय भवन स्थित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण 3 नवंबर को किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्वयं प्रत्येक कार्यालय में जाकर वहां कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। अटेंडेंस रजिस्टर का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए एवं कार्यालयीन कार्य में अनियमितता करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें। कार्यालय की मर्यादा और नियमों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि लापरवाही या अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि यदि कोई अधिकारी या कर्मी फील्ड विजिट पर है, तो उसे इसकी सूचना एवं लाइव लोकेशन संबंधित वरीय अधिकारी को साझा करनी होगी। बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के वेतन रोकने का भी निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने समाहरणालय भवन के प्रत्येक कार्यालय कक्ष का भ्रमण कर वहां के कार्यकलापों एवं कर्मियों की कार्यशैली का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि कार्यालयीन अनुशासन, समयपालन एवं कार्य के प्रति समर्पण ही सुचारू प्रशासनिक व्यवस्था की पहचान है, जिसे सभी को बनाए रखना चाहिए।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230 व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


