विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। परिवहन विभाग के निर्देश पर गढ़वा में “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान के तहत मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आमजन को सड़क सुरक्षा, हिट एंड रन मामलों और गुड सेमेरिटन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था। जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के पीछे सबसे बड़ा कारण तेज गति से वाहन चलाना है। यदि वाहन चालक निर्धारित गति सीमा का पालन करें, तो कई दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
श्री बैठा ने कहा कि नियंत्रित रफ्तार में वाहन चलाने से जरूरत पड़ने पर वाहन को रोकने और नियंत्रित करने का पर्याप्त समय मिलता है। इससे चालक और अन्य लोगों की जान सुरक्षित रहती है। उन्होंने बताया कि मोटरयान अधिनियम 2019 के अनुसार यदि कोई चालक गति सीमा से अधिक वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो धारा 183 के तहत उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है।
सड़क पर रेसिंग करते पकड़े जाने पर धारा 189 के तहत पहले अपराध के लिए पांच हजार रुपये का जुर्माना या तीन महीने की जेल या दोनों का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि कानून सिर्फ सजा देने के लिए नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, इसलिए हर नागरिक को इनका पालन करना चाहिए।
इस मौके पर सड़क सुरक्षा टीम द्वारा उपस्थित लोगों के बीच रोड सेफ्टी हैंडबुक, रोड सेफ्टी पंपलेट और “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” पंपलेट का वितरण किया गया।
लोगों को हिट एंड रन दुर्घटनाओं के मामलों में सरकार द्वारा चलाई जा रही गुड सेमेरिटन योजना के बारे में भी बताया गया, जिसके तहत सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
अभियान में शामिल कर्मियों ने मोटर चालकों, बाइक सवारों और पैदल चलने वालों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने और मोबाइल फोन का उपयोग वाहन चलाते समय न करने की अपील की।
इस मौके पर कई स्थानीय नागरिक, वाहन चालक, छात्र एवं ट्रैफिक विभाग के कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” का संकल्प लेकर किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


