- रांची में फुटबॉल महासंगम में भाग ले रही 50 से अधिक टीमें
- आम लोगों को खेल से जोड़ने के लिए हो रहा कार्यक्रम : संजय
रांची। सांसद खेल महोत्सव के पांचवें चरण में रांची विधानसभा क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल महासंगम का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। मोरहाबादी स्थित पद्मश्री रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शुरू हुआ यह महासंगम तीन दिनों तक चलेगा। रविवार तक चलने वाले इस फुटबॉल महासंगम में पुरुष सीनियर, पुरुष जूनियर और महिला वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके लिए अब तक 50 से अधिक टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
आज पहले दिन फुटबॉल महासंगम का उद्घाटन रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ, रांची के विधायक सीपी सिंह, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अनीता गर्ल्स स्कूल, कांके की बच्चियों ने बैंड डिस्प्ले की शानदार प्रस्तुति भी दी।
पहले दिन 10 टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें अधिकतर जूनियर टीमें शामिल रहीं। महोत्सव में शामिल सभी टीम के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, टीशर्ट और थैला देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से रांची में सांसद खेल महोत्सव विगत दो महीने से चल रहा है। 21 सितंबर से शुरू हुआ यह महोत्सव 25 दिसंबर तक चलने वाला है। इस आलोक में आज रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन दिवसीय फुटबाल महासंगम का शुभारंभ हुआ है।
इस बार खेल महोत्सव में एक दर्जन से अधिक पारंपरिक और मुख्य धारा के खेल को शामिल किया गया है। इस महोत्सव का मूल उद्देश्य प्रतियोगिता की भावना नहीं है बल्कि खिलाड़ियों को सशक्त मंच उपलब्ध कराना है। श्री सेठ ने कहा कि 25 दिसंबर को भव्य कार्निवल के साथ इसका समापन होगा।
महोत्सव के सफल आयोजन में झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन, रमेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार, आनंद गोप, राजू वर्मा, रतन लाल अग्रवाल सहित कई लोगों का योगदान है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


