रांची। पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास से भरा एक दिव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर गुजराती महिला समिति एवं श्री कृष्ण प्रणामी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में विशेष पूजन, सत्संग और प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारी पंडित अरविंद पांडे द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना एवं मंगलाचरण के साथ की गई। तत्पश्चात भक्तों ने भक्ति भाव से राज श्याम को 56 भोग अर्पित किया। भोग में विभिन्न प्रकार के व्यंजन, फल, मिष्ठान एवं पारंपरिक प्रसाद सम्मिलित थे, जिन्हें भक्तों ने अत्यंत श्रद्धा और प्रेम से भगवान को समर्पित किया।
पूजा-अर्चना के पश्चात सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने मेहर सागर ग्रंथ के पवित्र श्लोकों का पाठ किया। वातावरण राधे कृष्ण प्रणाम के मधुर जयघोष से गूंज उठा। भक्तों ने भक्ति गीतों एवं कीर्तन के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
संध्या बेला में सेवा पूजा एवं आरती का आयोजन किया गया। दीपों की लौ और घंटियों की गूंज के बीच भक्तों ने एकाग्र होकर आरती में भाग लिया। आरती के पश्चात भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230 व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


