- बालिका वर्ग में कांके चारिहुजुरि की टीम फाइनल में
रांची। रांची लोकसभा क्षेत्र स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के तहत फुटबॉल महासंगम का शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और रक्षा राज्य मंत्री सह रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ के मार्गदर्शन में 9 नवंबर को दो विधानसभा क्षेत्र का फुटबॉल उत्सव संपन्न हुआ है। झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सहयोग से फुटबॉल महासंगम का आयोजन हो रहा है।
कांके विधानसभा क्षेत्र का फुटबॉल महासंगम सीआईपी कांके के ग्राउंड में संपन्न हुआ। इसमें 10 टीमों ने भाग लिया। यहां पर फाइनल मैच का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और सीआईपी के निदेशक डॉ बीके चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। यहां 10 टीमों की सहभागिता रही।
बालिका वर्ग में बुढ़मू और कांके राइट टू किक टीम ने 2-0 से विजय हासिल कर फाइनल में पहुंची। सभी टीम के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हटिया विधानसभा में भी 10 टीमों ने भाग लिया। इसमें बालक वर्ग में सेवन स्टार सखुआ बागान धुर्वा एवं मौसी बाड़ी की टीम फाइनल में पहुंची। बालिका वर्ग में जीटीएस पोखर टोली एवं तरुण घोष फुटबॉल एकेडमी धुर्वा की टीम फाइनल में पहुंची है।
फुटबॉल महासंगम में भी खिलाड़ियों ने मैत्रीपूर्ण, अनुशासन और एकता के साथ अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावे रांची लोकसभा क्षेत्र के अन्य चार विधानसभा क्षेत्र रांची, सिल्ली, खिजरी और इचागढ़ में भी फुटबॉल महासंगम का आयोजन किया गया है। इसके बाद फिर रांची में इसका फाइनल भी होगा।
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को इस महासंगम में शामिल होने के लिए साधुवाद दिया है। कहा कि यह खेल प्रतियोगिता की भावना से नहीं, बल्कि महोत्सव के भाव से किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोग इसमें अपनी सहभागिता निभाएं। खिलाड़ियों का मोटिवेशन हो सके, क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रमोशन मिल सके; इस उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
श्री सेठ ने कहा कि इस बार सांसद खेल महोत्सव की सबसे खास बात यह है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में महिला खिलाड़ी भी शामिल हो रही हैं। इससे दूसरी महिला खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। उनकी प्रतिभाओं को भी सम्मान मिलेगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


