गणपत ताल चौरसिया
गुमला। घाघरा थाना क्षेत्र के जमगाई, लफ़सर और आदर गांवों में एक विशालकाय जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। पहले उक्त हाथी जमगाई और लफ़सर गांव पहुंचा, जहां दो मकानों की दीवारों एवं छत को तोड़ दिया।
ग्रामीणों के अनुसार हाथी रात्रि लगभग 11 बजे लफ़सर गांव से होते हुए आदर गांव की ओर बढ़ गया। उक्त गांव के वन विभाग कार्यालय से महज 20 गज की दूरी पर स्थित श्रीमाली बीज भंडार और रिया शू हाउस की दुकानों के लोहे के शटर तोड़ डाला। दुकान में रखे धान बीज के बोरे को फाड़कर उसे खा गया।
हाथी की गर्जना और शटर टूटने की आवाज सुनकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने एकजुट होकर शोर मचाते हुए टॉर्च और ड्रम बजाकर हाथी को भगाने का प्रयास किया। इसके बाद हाथी आदर गांव स्थित हाई स्कूल और टोंगरी क्षेत्र से होते हुए जंगल की ओर भाग गया।
घटना की सूचना पाकर वन विभागकर्मी के पहुंचे। हाथी की गतिविधियों की निगरानी शुरू की। ग्रामीणों से अपील की कि वे हाथी के पास नहीं जाएं। किसी भी परिस्थिति में उसे उकसाने का प्रयास नहीं करें। विभाग ने हाथी को सुरक्षित जंगल की ओर लौटाने के लिए रेस्क्यू अभियान भी शुरू किया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


