आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। विद्या भारती उत्तर-पूर्व क्षेत्र (बिहार) के तत्वावधान में बॉक्साइट नगरी में दो दिवसीय क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव 13 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित होगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को विद्यालय परिसर में कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की गई।
रांची विभाग के विभाग प्रमुख एवं क्षेत्रीय महोत्सव के प्रमुख विवेक नयन पांडेय ने बताया कि इस महोत्सव में वेद, उपनिषद व धार्मिक ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही सरहुल, कर्मा और दुर्गा पूजा पर आधारित आकर्षक सनातन संस्कृति की झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ संस्कृति के प्रति जागरूकता और सम्मान का भाव बढ़ाना है।
इस क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव में कुल 169 भैया-बहन प्रतिभागी और 40 आचार्य शामिल होंगे। यहाँ से चयनित प्रतिभागियों को सीतामढ़ी में होने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन 13 अक्टूबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम, क्षेत्रीय मंत्री रामवतार नरसरिया, प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, संयोजक शशिधर लाल अग्रवाल, विद्यालय सचिव अजय प्रसाद, प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, प्रदेश सचिव नकुल शर्मा और जनजातीय क्षेत्र के प्रतिनिधि पहान उपस्थित रहेंगे।
पहले दिन लोक प्रदर्शनी, प्रश्नमंच प्रतियोगिता और लोक नृत्य प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे, जबकि दूसरे दिन मूर्तिकला, कथा-कथन, आशुभाषण और आचार्य पत्रवाचन प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
मौके पर शशिधर लाल अग्रवाल, अजय प्रसाद, प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, सुरेशचंद्र पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK