गुमला। चैनपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों अपनी बदहाली और घोर कुप्रबंधन के कारण चर्चा में है। यहां बिजली गुल होते ही प्रसव कक्ष को छोड़कर पूरा अस्पताल अंधेरे में डूब जाता है। इस स्थिति में मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण इस समस्या पर किसी का ध्यान नहीं है।
अस्पताल का जनरेटर खराब
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जनरेटर तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ा है। उसे ठीक कराने की कोई जहमत नहीं उठा रहा। आलम यह है कि किसी आपातकालीन मरीज के आने पर या प्रसव के बाद भर्ती महिलाओं की देखभाल के लिए डॉक्टरों और नर्सों को मोबाइल फोन की टॉर्च या गाड़ियों की हेडलाइट का सहारा लेना पड़ता है।
कर्मियों के गायब रहने की शिकायत
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ज्यादातर कर्मी शाम 4 बजे से पहले ही अपनी ड्यूटी पूरी मानकर गायब हो जाते हैं। उन्हें इस बात की कोई फिक्र नहीं होती कि अस्पताल में मरीजों को क्या सुविधा चाहिए या केंद्र की क्या आवश्यकताएं हैं। उनका काम बस रजिस्टर में अपनी हाजिरी दर्ज करना और समय से पहले निकल जाना है।
कंडम एम्बुलेंस के सहारे व्यवस्था
अस्पताल में एम्बुलेंस की भी भारी कमी है। सूत्रों का कहना है कि जो एम्बुलेंस वर्तमान में चल रही है, वह कंडम घोषित हो चुकी है। फिर भी उसे जैसे-तैसे चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां कम से कम चार एम्बुलेंस की जरूरत है, ताकि आपात स्थिति में मरीजों को समय पर पहुंचाया जा सके। फिलहाल, यहां की एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह से 108 नंबर के भरोसे चल रही है, जो अक्सर समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK