विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जनसुनवाई का आयोजन किया। इसमें आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई। उसके निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
जनसुनवाई में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीण उपस्थित हुए। बारी-बारी से उपायुक्त ने समस्या सुनी। यथाशीघ्र उनकी समस्याओं के निराकरण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
रंका प्रखंड के ग्राम कंचनपुर निवासी विवेक कुमार ठाकुर ने अनुकंपा आधारित नौकरी एवं बकाया पावना के भुगतान के संबंध में अनुरोध किया है। भवनाथपुर प्रखंड के ग्राम बुका निवासी रामचंद्र राउत ने सरकारी चापानल का प्रयोग निजी तौर पर करने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि गांव के सरकारी चापानल पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिसके कारण आमजनों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है।
पलामू जिला के पांडू निवासी उपेंद्र कुमार राम ने गढ़वा जिले के मिरल थाना अंतर्गत अकलवानी निवासी मुकेश राम, झापसी कुंवर व रजमणिया देवी द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी करने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने संबंधित थाना में भी शिकायत की है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।
अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास की छात्राओं ने हॉस्टल की वार्डेन द्वारा कर्तव्य में निष्क्रियता एवं लापरवाही बरतने की शिकायत की है। उन्होंने उपायुक्त से शिकायत करते हुए कहा है कि हॉस्टल की वार्डेन द्वारा खुद ड्यूटी ना करके अपने पति द्वारा ड्यूटी कराया जाता है। वार्डेन एवं उनके पति की कार्यप्रणाली और व्यवहार अच्छे नहीं हैं। छात्राओं द्वारा की गई गंभीर शिकायतों पर उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है एवं भेदभाव किया जाता है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK