मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर उपायुक्‍त ने दी ये सलाह

झारखंड
Spread the love

  • उत्पादन में बनाएं अपनी पहचान, उत्पाद को दिलाएंगे सही मूल्य
  • डायन प्रथा एवं बाल विवाह की कुरीतियों करेंगे मिलकर समाप्त

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद किस्को प्रखंड स्थित जिला की सुदूरवर्ती पंचायत देवदरिया 30 अक्‍टूबर को पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त ने देवदरिया पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों के साथ बातचीत की। उनकी समस्याएं सुनीं। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण अपने जिला से पलायन नहीं करें। सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं हैं। इनका लाभ उठाकर यहीं उद्यम करें। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की सहायता से बकरी, बत्तख पालन, बैकयार्ड लेयर मुर्गी पालन, सुकर पालन आदि से जुड़ा जा सकता है।

सब्जी उत्पादन, अंडा उत्पाद से अच्छी आमदनी हो सकती है। किसी एक उत्पाद के उत्पादन से अपने पंचायत को पहचान दिला सकते हैं। आपके के उत्पाद को बाजार दिलाने में जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि का उपयोग किसी व्यवसाय को सुदृढ करने या उत्पादन बढ़ाने में किया जा सकता है। गांव में एफपीओ का गठन करें। फसल व उत्पाद का चयन करें। कार्ययोजना बनाकर उसे धरातल पर उतारें। किसानों को बहुत कम ब्याज पर केसीसी ऋण भी उपलब्ध है।

उपायुक्त ने कहा कि कई समस्याओं के बावजूद कुडू प्रखंड की सलगी पंचायत के रोचो बरवाटोली के ग्रामीणों ने स्वयं को सशक्त बनाने के लिए बेहतर प्रयास किया है। वहां महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों का भी समूह है, जो प्रतिदिन रात्रि चौपाल लगाकर कार्ययोजनाएं बनाता है और कार्य मे जुट जाता है।

रोचो बरवाटोली में 24 अक्टूबर, 2025 से वहां के फार्मर्स प्रोड्यूसर ग्रुप ने छोटी इलायची, वैनिला और काली मिर्च की खेती शुरू कर दी है। झारखंड में ऐसा करने वाला यह पहला गांव है। आप भी रोचो बरवाटोली गांव के ग्रामीणों की तरह स्वयं को सशक्त बना सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण बीमार पड़ने पर सीएचसी किस्को में ही अपना इलाज कराएं। यहां बेहतर सुविधाएं हैं। यहां चिकित्सक मौजूद हैं और मरीज की देखरेख की जाती है। उपायुक्त ने ग्रामीणों से पंचायत के गांवों से डायन प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को मिलकर समाप्त करने की अपील की।

उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी किस्को को अपने पंचायत की समस्याओं पर नियमित रूप से कार्य करने और प्रखंड में विकास योजनाओं के लिए कार्ययोजनाएं तैयार करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों की मांग पर खेतों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बोल्डर चेकडैम की योजना स्वीकृत करने का निर्देश दिया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आयुष्मान भारत अंतर्गत निर्मित जन आरोग्य मंदिर देवदरिया का संचालन प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने इससे पूर्व खरचा गांव में लाभुक उमेश लोहरा के डोभा योजना, सुंदरमनी देवी के आवास योजना का निरीक्षण किया। बिरहोर जनजाति के अलग-अलग परिवार का अलग-अलग राशन कार्ड और सभी परिवार का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने का निर्देश दिया गया।

रबी फसल की खेती के लिए बिरहोर परिवार को सौ फीसदी अनुदान पर बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।  मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण उरांव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक ओड़या, मुखिया कामिल टोपनो व अन्य उपस्थित थे।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *