आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। भारत पतंजलि स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति के बैनर तले बुधवार को सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पतंजलि योग समिति एवं वनवासी कल्याण केंद्र के कृपा प्रसाद सिंह, शांति आश्रम के आचार्य शरत चंद्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सच्चिदानंद प्रसाद, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अधिवक्ता हेमंत कुमार सिन्हा, फौजी रिटायर्ड, समाजसेवी सह प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ टी साहू आदि ने संयुक्त रूप से किया।
पतंजलि योग समिति भारतस्वाभिमान के जिला प्रभारी एवं मुख्य योगप्रशिक्षक प्रवीण कुमार भारती ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया! कहा कि महर्षि चरक, शुश्रुत एवं धन्वंतरि, महर्षि पतंजलि का अष्टांग योग के द्वारा हमने संसार को चिकित्सा विज्ञान एवं योग का ज्ञान दिया। केवल योग आयुर्वेद से ही सिस्टेमेटिक इलाज संभव होता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के सच्चिदानंद प्रसाद ने कहा कि हमें संयुक्त परिवार के महत्व एवं सामाजिक समरसता को लेकर आगे बढ़ना होगा। आज बहुत से बच्चे डिप्रेशन में जा रहे है। इसका मुख्य कारण समाज में परिवारिक व्यवस्था में आई कमियां हैं।
कृपा प्रसाद सिंह ने कहा कि शांति आश्रम और बनवासी कल्याण केंद्र जैसी संस्थाओं के सहयोग से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को निखारने एवं प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक गणेश लाल ने योग आयुर्वेद और नई शिक्षा नीति के महत्व पर प्रकाश डाला। अधिवक्ता हेमंत कुमार सिन्हा ने कहा कि युवाओं में अपने करियर और भविष्य के लिए मेहनत करने के साथ-साथ अपने अंदर राष्ट्रीयता की भावना, राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रनिष्ठा भी अत्यंत जरूरी है।
विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रौशन करने वाले छात्र पुष्पांजलि कुमारी, दिव्या कुमारी, अर्चना कुमारी, सृष्टि सिंह, स्मृति सिंह,सुदीप पाठक, आयुष कुमार, सौरभ कुमार, वैष्णवी कुमारी सोनी, आदित्य कुमुद आदि को पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्हें पतंजलि च्यवनप्राश और पतंजलि मुख्यालय से भेजी गई पुस्तक भी भेंट की गई।
मौके पर क्षेत्र के महिला पुरुष, अभिभावको के अलावा अंकित अग्रवाल, विनोद रॉय, दिनेश प्रजापति, दुखहरण साहू, डॉ विवेक मधुर, डॉ रवि, दीपक अग्रवाल, संजय मधुर, देवेंद्र मंडल, संगीता, जया, सुनीता, महेंद्र, निरूपा आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK