पिता की हरकतों से तंग आकर बेटे ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

झारखंड अपराध
Spread the love

गुमला। जिले के जारी थाना की गोविंदपुर पंचायत के कमलपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की बसिला से मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतक की पहचान 45 वर्षीय सहलू उरांव (पिता स्वर्गीय रामनाथ उरांव) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मृतक की पत्नी जगमैत उरांव ने जारी थाने को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार और एसआई रमेश महतो पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। मामले की जांच शुरू की।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सहलू उरांव को नशे की लत थी। वह अक्सर घर का धान बेचकर शराब पी जाता था। इसी बात को लेकर घर में आए दिन विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन भी इसी विषय पर पिता-पुत्र में कहासुनी हुई। इसके बाद बेटे सचिन भगत ने गुस्से में आकर अपने पिता के सिर पर बसिला से जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे सहलू उरांव की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र सचिन भगत को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी सचिन भगत को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *