पंडरा बाजार को मतगणना केंद्र नहीं बनाए जाने का आग्रह

झारखंड
Spread the love

  • झारखंड चैंबर के पदधारियों ने उपायुक्त से की शिष्टाचार भेंट

रांची। झारखंड चैंबर के नवनिर्वाचित पदधारियों ने रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से 3 अक्‍टूबर को शिष्टाचार भेंट की। उपायुक्त ने चैंबर के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

भेंट के क्रम में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने आम चुनाव के दौरान पंडरा बाजार को मतगणना केंद्र बनाए जाने से व्यापारियों को होनेवाली कठिनाइयों की ओर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने उच्च न्यायालय के निर्देशों के आलोक में पंडरा बाजार के स्थान पर किसी वैकल्पिक स्थल को मतगणना केंद्र बनाने का आग्रह किया, जिसपर उपायुक्त ने उचित पहल का भरोसा दिलाया।

वार्ता के दौरान उपायुक्त ने व्यापार जगत से किसी भी परिस्थिति में बंदी का सहारा नहीं लेने की अपील की। इस पर प्रतिनिधिमंडल ने आश्वस्त किया कि व्यापारी वर्ग कभी भी बंदी का समर्थक नहीं रहा है। इसे केवल अंतिम विवशता की स्थिति में ही अपनाना पड़ता है।

फरवरी माह में प्रस्तावित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के आयोजन के लिए मोरहाबादी मैदान उपलब्ध कराने के चैंबर के आग्रह पर उपायुक्त ने इस पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, रोहित पोद्दार और कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *