जमशेदपुर। झारखंड फिर शर्मसार हुआ है। जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में 16 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े 5 बजे सना कॉम्पलेक्स के कैलाश होटल में दो 12 वर्षीय नाबालिग बच्चियों के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
यह दोनों बच्चियां पड़ोस की ही रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उन्हें बहला-फुसलाकर होटल तक बुलाया और वहीं घटना को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही साकची थाना पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल में छापेमारी की और सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए दरिंदों की पहचान सोनारी थाना क्षेत्र के बिहार ग्रिन निवासी कैलाश मिश्रा, चतरा ईटखोरी के करण कुमार राणा, कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर चार के रौनक कुमार दास उर्फ श्रेयश और सोनारी सीपी क्लब के पास रहने वाले तरुण शर्मा उर्फ गोलू के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों नाबालिग पीड़िताओं को मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा है और अब कोर्ट में उनके बयान दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।
जांच अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सभी आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे और घटना की पूर्व योजना बनाई गई थी।
सिटी डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और होटल संचालक से भी पूछताछ की जाएगी कि कमरे किस आधार पर दिए गए थे। वहीं स्थानीय लोगों ने इस जघन्य वारदात पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।
उन्होंने पीड़ित बच्चियों को न्याय दिलाने और आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि सबूतों के आधार पर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK