- श्रद्धालुओं को मिली एंबुलेंस व जांच सुविधा
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। लोकआस्था के महापर्व छठ पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने छठ घाट के निकट ज्ञान निकेतन स्कूल के पास प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एंबुलेंस सेवा, ब्लड शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर जांच सहित सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं। रेडक्रॉस की मेडिकल टीम छठ घाट पर देर रात तक मुस्तैद रही।
शिविर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी जांच कराई। स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श प्राप्त किया। रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य और पदधारी लगातार छठ घाट पर भ्रमण कर रहे थे। किसी को भी स्वास्थ्य असुविधा होने पर तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। एंबुलेंस सेवा हर समय तैयार रखी गई, ताकि आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को त्वरित सहायता मिल सके।
शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस गढ़वा के चेयरमैन डॉ. मुरली प्रसाद गुप्ता, वाइस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, सचिव डॉ. ज्वाला प्रसाद सिंह, सह सचिव नंद कुमार, कोषाध्यक्ष रामनारायण गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य अलखनाथ पांडेय, रघुवीर प्रसाद, राजमणि प्रसाद, दयाशंकर गुप्ता, एम.पी. केशरी, अवधेश कुशवाहा, ध्रुव केशरी, मनोज केशरी, अनिल कश्यप सहित दया जी टेंट हाउस का विशेष योगदान रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


