- नियमित रूप से हेलमेट चेकिंग करने का निर्देश दिया उपायुक्त ने
- परिवहन विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने दिये कई सख्त निर्देश
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में परिवहन विभाग के कार्यों व राजस्व वसूली संबंधित बैठक 8 अक्टूबर को हुई। इसमें उपायुक्त ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभिन्न निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिये।
उपायुक्त ने कहा कि जिला के साथ-साथ प्रखंडों में भी नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए। विशेष रूप से जो दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं। शराब पीकर वाहन चलानेवालों की भी नियमित जांच की जाए। पथों में गति सीमा संबंधित साइनेज लगवाएं। प्रेशर हॉर्न, मोडिफाईड मोटरसाइकिल, ट्रिपल राइडिंग, स्पीड ड्राइविंग आदि दृष्टिकोण से भी जांच की जाए।
शहर में ऑटो चालकों द्वारा वाहन रोकने के लिए एक निश्चित स्थान तय हो। ऑटो स्टैंड भी निश्चित करें। ऑटो चालकों को यात्रियों के सुरक्षा संबंधी पूर्व में दिये गये निर्देशों का सख्ती से पालन कराएं। निर्देशों का पालन नहीं करनेवालों पर कार्रवाई करें।
सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को आपदा के अंतर्गत, वाहन की पहचान नहीं होने की स्थिति में हिट एंड रन के अंतर्गत लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया।
वाहन की पहचान होने पर व व्यक्ति का बीमा होने पर मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण में निर्धारित समय सीमा के अंदर मामला दायर कराने, मृत व्यक्ति का पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना व पीएम सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादित होने की स्थिति में उसे उक्त योजना का लाभ दिलाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन पर चर्चा की गई। आवश्यक निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया।
उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में नियमित रूप से हेल्मेट चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। यातायात नियमों का पालन नहीं करनेवाले सरकारी कर्मियों से भी आर्थिक दंड वसूल किये जाने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी जया संखी मुर्मू, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK