- बालक वर्ग के विजेता बने एओपी कांके और बालिका वर्ग में स्टार वरियर्स कांके
अफरोज आलम
कांके। कांके पतरातू मार्ग स्थित नगड़ी जतरा मैदान में चल रहे बारह पड़हा सोहराई जतरा फुटबॉल टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हुआ। फाइनल मैच बालक वर्ग के एओपी कांके व वाइवीसी सिरांगो और बालिका वर्ग के स्टार वरियर्स कांके व ब्लू पैंथर टाटिसिलवे के बीच खेला गया।
मैच की शुरुआत होने के पूर्व बालक बालिका वर्ग के दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि आजसू सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो, डॉ. देवशरण भगत, आजसू पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष हकीम अंसारी, उपाध्यक्ष मोजिबुल अंसारी, जमील अख्तर ने परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें बेहतर खेल खेलने की नसीहत दी।
प्रतियोगिता का बालक वर्ग में एओवी कांके ने वाइवीसी सिरांगो की टीम को टाइब्रेकर में 4-3 गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया। दूसरी ओर बालिका वर्ग के रोमांचक मैच में स्टार वरियर्स कांके व ब्लू पैंथर टाटिसिलवे की टीम खेल के दौरान 1-1 गोल कर बराबरी पर रही। इसके बाद टाइब्रेकर में स्टार वरियर्स कांके की टीम 5-4 गोल कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
मुख्य अतिथि सुदेश कुमार महतो द्वारा बालक वर्ग के विजेता टीम एओपी कांके को 25 हजार रुपए नकद व शील्ड और उपविजेता टीम वाइवीसी सिरांगो की टीम को 20 हजार रुपए नकद व शील्ड और बालिका वर्ग में विजेता टीम स्टार वरियर्स कांके को 20 हजार रुपए नकद, शील्ड व फुटबॉल एवं उपविजेता टीम ब्लू पैंथर टाटिसिलवे को 15 हजार रुपए नकद, शील्ड व फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर सुदेश कुमार महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। कांके क्षेत्र के खिलाडी प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खेल रही है। किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए इंसान के अंदर इच्छा शक्ति होनी चाहिए। मैं स्वयं खिलाड़ी भी रह चुका हूं। खिलाड़ियों का संघर्ष को समझता हूं। आजसू पार्टी हमेशा खिलाड़ियों के साथ ख़डी है।
केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच मिलता है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष हकीम अंसारी ने कहा कि जल्द ही पार्टी सुप्रीमो से सहमति लेकर पार्टी के द्वारा एक टीम गठन कर क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम में आजसू जिला उपाध्यक्ष मोजीबुल अंसारी, जमील अख्तर, शत्रुधन महतो, आजम अंसारी, अमननाथ शाहदेव, रूपा देवी, बसारत अंसारी, मनोज महतो, सलीम एक्का सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष अमृत टोप्पो, सचिव छोटू टोप्पो, सुजीत उरांव, अन्नु टोप्पो, दिगम्बर उरांव, आशिष टोप्पो, बसंत टोप्पो, मुन्ना टोप्पो आदि मौजूद थे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अमृत टोप्पो व सचिव छोटू टोप्पो ने बताया कि नगड़ी सोहराई जतरा शुक्रवार को मनाया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के 10 खोड़हा शामिल होंगे। वहीं देर शाम नागपुरी गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की गई है। इसमें स्थानीय कलाकार इग्नेश कुमार, नितेश कच्छप, चिंता देवी, अंजली देवी, मनवीर नायक सहित अन्य कलाकारों द्वारा गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK