- नियमित रूप से सभी तरह के वाहनों की हो चेकिंग के निर्देश
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में 18 अक्टूबर को आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभिन्न विभागों को सख्त निर्देश दिये।
राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल रांची, पथ प्रमंंडल लोहरदगा और नगर परिषद को अपने संबंधित पथों और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि के साथ मिलकर बॉक्साइट खनन क्षेत्र के दुर्घटना से संबंधित पथों की जांच और तकनीकी त्रुटियों के निराकरण के लिए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, पथ में तकनीकी त्रुटियों का एक माह में निराकरण कराते हुए प्रतिवेदन समर्पित देने का निर्देश दिया गया।
राष्ट्रीय उच्च प्रमंडल को विशेषकर शहरी क्षेत्र में वाहनों के लिए निर्धारित गति सीमा का साइनेज लगाये जाने और सड़क की चौड़ाई से संबंधित मार्किंग करने का निर्देश दिया गया। जहां राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण में तकनीकी खराबियां हैं, उसे ठीक कराने का भी निर्देश दिया गया।
सोमवार और शुक्रवार शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक वर्जित करने से संबंधित निर्देश दिया गया। इसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। नगर परिषद को न्यू रोड लोहरदगा में नालियों को ढंके जाने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी और नगर परिषद प्रशासक को शहरी क्षेत्र में पथ से अतिक्रमण हटाये जाने व आवश्यक कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए नियमित रूप वाहन जांच अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि किसी अव्यस्क द्वारा अगर भारी वाहन चलाते हुए पाया जाता है तो उक्त वाहन मालिक व संबंधित कंपनी पर कानूनी कार्रवाई होगी।
हेलमेट चेकिंग, हैलोजन लाईट लगाने वाले वाहन, स्पीड राइडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच करने, ट्रिपल राइडिंग, लाइसेंस चेकिंग, नंबर प्लेट की चेकिंग समेत अन्य निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को आपदा से संबंधित मामलों में त्वरित पोस्टमार्टम रिपोर्ट थानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि यातायात नियमों से संबंधित जागरूक किया जाए। दुर्घटनाओं की समीक्षा की जाए कि किस विशेष समयावधि में दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं। साथ ही, प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
जिला में जिस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, उससे संबंधित जानकारी, संभावित दुर्घटना क्षेत्र की जानकारी, पथ की स्थिति, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने से संबंधित सुझाव कोई भी व्यक्ति व्हा्टसएप नंबर 9608354154 व ई-मेल आईडी roadsafety.lohardaga@gmail.com पर अपना फीडबैक/सुझाव दे सकते हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप, डीएसपी समीर तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, जिला परिवहन पदाधिकारी जया संखी मुर्मू, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, नगर प्रशासक मुक्ति किड़ो, कार्यपालक अभियंता एनएच, उत्पाद अधीक्षक, डीडीएमओ प्रमोद दास, सदर अंचल अधिकारी व सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि, आईराइड मैनेजर समेत अन्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


