- व्यक्तित्व के विकास में एनएसएस की प्रमुख भूमिका : डॉ राजकुमार शर्मा
- सकारात्मक सोच से बढ़ने वालों को निश्चित सफलता मिलती है : डॉ ब्रजेश
रांची। डोरंडा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में 14 अक्टूबर को एनएसएस ओरिएंटेशन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने इसकी अध्यक्षता की। समारोह में महाविद्यालय के छात्र सह एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक दिवाकर आनंद को राष्ट्रपति से सम्मानित होने के बाद अंग वस्त्र, पौधा और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस के लक्ष्य गीत से हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं के व्यक्तित्व विकास में एनएसएस की प्रमुख भूमिका है। इसके माध्यम से युवाओं में सामाजिक दायित्व का भाव विकसित होता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। सकारात्मक पहल से सफलता मिलती है। एनएसएस से जुड़ने से स्वयंसेवको का सर्वांगीण विकास होता है। उनमें टाइम मैनेजमेंट एवं अनुशासन की भावना आती है।
कार्यक्रम में दिवाकर आनंद ने अपनी सफलता को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग की तरफ से भी दिवाकर को सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के प्राध्यापक क्रमशः डॉ शिल्पी सिंह, डॉ निवेदिता, डॉ पुष्पा बिन्हा, डॉ सुप्रिया, डॉ शालिनी, डॉ अरविंद कुमार ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में जनजातीय लोक नृत्य, लोक गीत भी प्रस्तुत किया गया। एनएसएस के स्वयंसेवक अविनाश और विधि ने कविता पाठ किया।
संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के एनएसएस के तीनों इकाईयों के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कंचन मुंडा, डॉ एमलिन केरकेट्टा एवं डॉ अलका दिव्या तिग्गा की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के टीम लीडर्स प्रियांशी एवं प्रेरणा ने किया। धन्यवाद कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कंचन मुंडा ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के टीम लीडर्स संकल्प, जमील, कंचन, आयुष्मान, वर्षा, रौशन आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK